- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्सेस ने काली पट्टी बाँधकर जताया...
नर्सेस ने काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध - मेडिकल कॉलेज में विभन्न माँगों को लेकर शुरू किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 10 सूत्रीय माँगें अब तक पूरी न किए जाने को लेकर बुधवार को लेकर मेडिकल कॉलेज में नर्सेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। नर्सेस ने काली पट्टी बाँधकर विरोध सप्ताह की शुरूआत की, सभी ने काली पट्टी बाँधकर कार्य किया। नर्सेस का कहना है कि नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपनी माँगों से अवगत कराया गया था, लेकिन 1 माह बीतने के बाद भी माँगें पूरी नहीं की गई हैं। एसोसिएशन की अध्यक्ष हर्षा सोलंकी के अनुसार माँगों को लेकर अभी तक सरकार की ओर से न तो कोई आश्वासन दिया गया है, न ही बातचीत करके कार्रवाई की गई है। यदि शीघ्र माँगें पूरी नहीं हुईं तो 14 जून के बाद प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में नर्सेस हड़ताल पर जाएँगी। इधर नर्सेस स्वास्थ्य संगठन ने इस विरोध से खुद को दूर रखा है। संगठन अध्यक्ष सुनीला इशादीन के अनुसार संगठन के सदस्य नियमित रूप से अस्पताल में अपनी सेवाएँ देंगे। हमारा ध्यान मरीजों की सेवा पर है।
आज भी जारी रहेगा विरोध
नर्सेस एसोसिएशन द्वारा विरोध सप्ताह के अंतर्गत आज भी काली पट्टी बाँधकर कार्य किया जाएगा। वहीं कल नर्सेस पीपीई किट पहनकर विरोध करेंगी।
* अन्य राज्यों की तरह सेकेंड ग्रेड वेतन।
* पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए।
* कोरोना से मृत नर्सेस के परिजनों को नियमित नौकरी मिले।
* कोविड काल में अस्थाई भर्ती पर आईं नर्सेस को स्थाई किया जाए।
* मेल नर्स की भर्ती।
* प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण शुरू हो।
* एक विभाग में कार्यरत नर्सेस को एक समान वेतन मिले।
* पदोन्नति शुरू की जाए।
* उच्च शिक्षा हेतु आयुबंधन हटे।
Created On :   10 Jun 2021 5:37 PM IST