पोषण माह का शुभारंभ आज

Nutrition month begins today  Nutrition Month is organized every year in the month
पोषण माह का शुभारंभ आज
पन्ना पोषण माह का शुभारंभ आज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पोषण अभियान अंतर्गत प्रति वर्ष माह सितम्बर में पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इस बार पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य सरपंच तथा ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु बनाते हुये पंचायतों को पोषण पंचायत के स्वरूप में क्रियाशील करना है। इसे जनभागीदारी का स्वरूप देने के लिये ग्राम पंचायत एवं उसकी विभिन्न स्थायी समितियों को क्रियाशील करने का लक्ष्य भी तय किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया कि ०1 सितम्बर को पोषण माह का शुभारंभ होगा। इस दौरान 30 सितम्बर तक निरंतर जिला, ब्लाक, परियोजना, स्थानीय निकाय एवं आंगनवाडी केन्द्र स्तर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिवस सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ्य भारत एवं पोषण जागरूकता थीम पर पोषण रैली व प्रभात फेरी, गणेश पंडालों के माध्यम से पौष्टिक पोषण प्रसाद का वितरण तथा जनप्रतिनिधि एवं एडाप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के सहयोगकर्ताओं को विशेष आमंत्रण देकर उनका सम्मान एवं संवाद करने और समारोहपूर्वक कार्यक्रम का शुभांरभ किया जाएगा। पोषण माह के दौरान गतिविधि कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समुदाय आधारित गतिविधि मंगल दिवस का विशेष आयोजन, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन, नियमित गृह भेंट एवं परामर्श, 10 दिवसीय शारीरिक माप एवं वृद्धि निगरानी दिवसों का आयोजन और सामुदायिक ग्रोथ चार्ट का प्रदर्शन, राज्य ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के समूहों के साथ बैठक, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवद्र्धन कार्यक्रम अन्तर्गत साप्ताहिक फॉलोअप, साप्ताहिक बाल भोज का विशेष आयोजन, पोषण मटका में खाद्य सामग्री संग्रहण हेतु व्यापक जन सहभागिता, पोषण कॉर्नर में बच्चों के रूचि अनुसार पौष्टिक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति एवं पोषण वाटिका की स्थापना तथा संग्रहण के लिए व्यापक जनसहभागिताए पोषण कॉर्नर में बच्चों के रूचि अनुसार पौष्टिक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति, पोषण वाटिका की स्थापना एवं रखरखाव की विशेष कार्यवाही संपादित की जाएगी।

Created On :   1 Sept 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story