- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी का वितरण...
नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी का वितरण दिलाई शपथ
डिजिटल डेस्क पन्ना। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थिजनों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई और नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया गया। पन्ना जिले में मतदान केन्द्र स्तर पर भी मतदाता दिवस मनाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के अवसर पर मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद नागरिकों को पहला अधिकार मतदान के रूप में मिला है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस वर्ष के मतदाता दिवस की समावेशीए सुगम और सहभागी थीम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी के वोट की कीमत बराबर है। लोकतंत्र के उत्सव में मतदान के माध्यम से सभी सहभागी बनें। अच्छी सरकार के चुनाव से देश की विकास योजनाएं बनती हैं। देश के सबसे मजबूत लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता भी आवश्यक है। कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर 1950 और नवीनतम तकनीकी के जरिए मतदाता सूची में नाम जु?वाने और त्रृटि सुधार की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मतदान की अनिवार्यता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण उपस्थिजनों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे, एसडीएम सत्य नारायण दर्रो, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
क्रमांकरू 115ध्115ध्फोटो क्रमांक 01 से 03 तक संलग्न है।
Created On :   27 Jan 2022 11:05 AM IST