प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
पन्ना प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। निर्वाचन प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने बुधवार को पवई जनपद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक द्वारा पवई विकासखण्ड के उमरिया और मुराछ के मतदान केंद्र का अवलोकन किया गया और उपस्थित ग्राम कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद पवई जनपद के पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र  के अवलोकन के दौरान समुचित व्यवस्था के लिए तहसीलदार ज्योति राजपूत की सराहना की। प्रेक्षक ने ग्राम हडा के ग्राम पंचायत भवन में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 159 को भी देखा। केंद्र की अव्यवस्था देखकर एसडीएम के.एस. गौतम पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल व्यवस्था सुधारने की समझाईश दी। इसके बाद ग्राम हथकुरी के मतदान केंद्र का अवलोकन कर एसडीएम कुशल सिंह गौतम को आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रेक्षक द्वारा सिमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम कुँवरपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 115 का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद ग्राम तिघरा के संवेदनशील मतदान केंद्र क्रमांक 97 को देखा और आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान सिमरिया तहसीलदार संध्या अग्रवाल और ग्राम सचिव को शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना करवाने की समझाइश दी गई। मतदान के समय बारिश से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने का सुझाव भी दिया गया। 

Created On :   30 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story