प्रेक्षक श्री मण्डलोई ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

प्रेक्षक श्री मण्डलोई ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
पन्ना प्रेक्षक श्री मण्डलोई ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के लिए नियुक्त प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने सोमवार को पन्ना गुनौर और पवई विकासखंड के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर नाम निर्देशन प्रक्रिया का अवलोकन किया। प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रेक्षक श्री मण्डलोई द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी गईं। इसके पश्चात जिला पंचायत जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। प्रेक्षक ने पवई आरओ केंद अमानगंज, एआरओ केंद्र महेबा, आरओ केंद गुनौर  का भी भ्रमण कर अवलोकन किया गया। केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था के लिए सुझाव भी दिए। प्रेक्षक ने एसडीएम पवई के.एस. गौतम और एसडीएम गुनौर भारती मिश्रा से आगामी व्यवस्था और योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक के संपर्क अधिकारी श्री पाण्डेय भी उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रेक्षक ०7 जून को विकासखण्ड पन्ना और अजयगढ़ के निर्वाचन केंद्रों का भ्रमण करेंगे। प्रेक्षक से सम्पर्क के लिये मोबाइल नंबर 9425018822 और संपर्क अधिकारी के मोबाइल नंबर 9039438781 पर संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   7 Jun 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story