- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का...
प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का अवलोकन कर ग्रामीण मतदाताओं से की चर्चा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। निर्वाचन प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने सोमवार को गुनौर और शाहनगर के मतदान केंद्रों का अवलोकन कर ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा की। प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा गुनौर विकासखण्ड के ग्राम द्वारी के मतदान केंद्र क्रमांक 22 और 23 का अवलोकन किया गया और उपस्थित ग्राम सचिव को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रेक्षक सुनवानी राजस्व मंडल के ग्राम उडला के माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र पहुँचे। मतदान केंद्र पर ताला लगा मिलने पर नायब तहसीलदार आस्था चढार को समझाईश दी। इसके बाद सुदूर सीमावर्ती ग्राम रैपुरा के मतदान केंद्र 76, भरवारा का मतदान केंद्र 83, 84 हरदुआ सरसबाहु का मतदान केंद्र, मलघन का मतदान केंद्र 95, 96 और 97 का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा भी की। रैपुरा तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। प्रेक्षक ने ग्राम बोरी के मतदान केंद्र क्रमांक 102, 103 और 104, ग्राम ठेपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 108 और 109, ग्राम लमतारा के मतदान क्रमांक 137, 138 और 139, शाहनगर के उत्कृष्ट विद्यालय स्थित मतदान केंद्र 192, 193 का अवलोकन किया। शाहनगर विश्राम गृह में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा, एआरओ एवं तहसीलदार रोहित प्रजापति और जनपद पंचायत सीईओ से मतदान की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर जरूरी सुझाव दिए। इसके बाद मतदान सामग्री वितरण और प्राप्ति केंद्र की व्यवस्थाएं देखी गईं।
Created On :   28 Jun 2022 2:24 PM IST