- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा आए...
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा आए दिन लगता है जाम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए समय-समय पर बैठकों में जिला प्रशासन द्वारा कई बार निर्णय लिए गए हैं किंतु जब बात लिए गए निर्णयों के क्रियान्वय की आती है तो इसको लेकर न तो स्थानीय प्रशासन कोई कदम उठा रहा है और न ही शहर की यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। नगर का मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र जिसे बडा बाजार के नाम से जाना जाता है। बडा बाजार में गोविन्द जी मंदिर से लेकर अजयगढ चौराहा और बडा बाजार चौराहा से लेकर श्री किशोर जी मंदिर मार्ग की यातायात व्यवस्थाओं में मनमानी का आलम देखा जा सकता है। मार्ग के दोनों ओर स्थित फुटपाथ में व्यापारी अपनी दुकान खोलने के साथ ही समान रखकर कब्जा जमा लेते हैं। जिससे फुटपाथ लगभग दिनभर के लिए खत्म हो जाता है। इसके साथ ही साथ मार्ग छोटा होने के बावजूद चारपहिया वाहन दुकानों के सामने खडे किए जाते हैं और कई वाहन तो ऐसे रहते हैं जोकि कई घण्टों तक पार्किंग की जगह जैसे खडे कर दिए जाते हैं जिससे मार्ग में जाम की स्थिति बनती है और आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। इस तरह की स्थितियों के चलते र्दुघटनाओं का भी खतरा बना रहता है। शाम के वक्त जब श्री किशोर जी मंदिर के दर्शन का समय होता है साथ ही साथ बडा बाजार में संचालित फल-सब्जी बाजार में खरीददारों की संख्या बढ जाती है उस वक्त श्री किशोर जी मंदिर मार्ग से लेकर पंचम सिंह चौराहे तक आवागमन व्यवस्था बुरी तरह से लडखडा जातीा है। इस मार्ग को पूर्व में एकांकी मार्ग भी घोषित किया गया था कुछ समय के लिए ट्राफिक पुलिस भी लगाई गई परंतु इस व्यवस्था को भी नियमित रूप से लागू करने में ट्राफिक पुलिस नाकाम साबित हो गई और शाम के वक्त जब बडी संख्या में श्रृद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो ट्राफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। वर्तमान में जब जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पिछली बैठक में पार्किंग स्थल बनाए जाने से लेकर तमाम तरह के निर्णय लिए गए थे किंतु जो निर्णय लिए गए थे उसकी तीन माह बाद भी कोई समीक्षा तक नहीं की गई।
Created On :   14 Feb 2022 2:30 PM IST