- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समय पर खुलें ऑफिस, विकास के कार्यों...
समय पर खुलें ऑफिस, विकास के कार्यों में आए गति -संभागायुक्त ने कहा कि गाइडलाइन का पालन किया जाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन की वजह से जनहित से जुड़े काम और विकास की जो योजनाएँ हैं वे थम गई थीं, लेकिन अब ऑफिस खुल गये हैं तो ये तय समय पर खुल जायें और अधिकारी-कर्मचारी भी पहुँचें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जो गाइडलाइन तय की गई हैं दफ्तरों में उनका पालन किया जाये। यह बात संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने कही। संभागीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रोजगारमूलक और समाज कल्याण के कार्यों को गति दी जाए। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सौंपे गए दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएँ लेकिन सावधानी के साथ। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी अगले एक सप्ताह तक अधिक से अधिक दफ्तरों का निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट दें। देखें कि दफ्तर खुल रहे हैं या नहीं तथा शासकीय कामकाज कैसा चल रहा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में अभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाए। उद्योग और औद्योगिक गतिविधियाँ प्रारंभ कराई जाएँ। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास अरविंद यादव भी मौजूद थे।
ये काम रुकने नहीं चाहिए
> उर्वरक, खाद, कीटनाशकों आदि आदान सामग्री के सैम्पल की जाँच की जाए तथा अमानक होने पर कार्रवाई की जाए।
> गेहूँ उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार नियमित रूप से करें।
> संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता गेहूँ उपार्जन में उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था, परिवहन, कृषकों को भुगतान की जानकारी उपार्जन केन्द्रवार प्रस्तुत करें।
> संभाग में रह रहे अन्य जिलों और राज्यों के छात्रों की जानकारी एकत्र की जाये और हॉस्टलों का निरीक्षण करके बाहर के विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित कर, उन्हें उनके घरों तक सुरक्षित पहुँचाया जाये। >
उद्योग, आर्थिक गतिविधियों से संबंधित यूनिट्स प्रारंभ कराई जायें।
Created On :   5 May 2020 3:00 PM IST