- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवा नीति को सशक्त बनाने अधिकारियों...
युवा नीति को सशक्त बनाने अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति को प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को कलेक्टर सभा कक्ष में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 35 वर्ष से कम आयु के आईएएस, आईपीएस,आईएफएस व राज्य सेवा के राजस्व, पुलिस व वित्त सेवा के अधिकारी शामिल रहे। कार्यशाला में युवा नीति को सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए हर आयाम पर चर्चा की गई। संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर ने कार्यशाला में युवा नीति को प्रभावी बनाने के उद्देश्य पर चर्चा कर युवा शक्ति की नीति की प्राथमिकता, क्षेत्र व कार्य तथा वर्तमान नीतियों के संबंध में जानकारी दी। मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह ने युवा नीति को प्रभावी बनाने के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह, नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री रिजू बाफना व छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   22 Dec 2022 2:55 PM IST