- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधिकारी, पुलिस कर्मियों के घर...
अधिकारी, पुलिस कर्मियों के घर समस्या जानने पहुँचे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस कर्मियों के घरों में मौजूद परिजनों के हाल जानने के लिए आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी अमित सिंह गढ़ा एवं लार्डगंज पुलिस लाइन पहुँचे। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों से उनकी परेशानियाँ पूछीं और फिर उन्हें सेनिटाइजर एवं मास्क बाँटे। उन्होंने दो सौ पुलिस कर्मियों के परिजनों के घर-घर जाकर सावधानी बरतने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो वे तुरन्त जानकारी देें ताकि उसका निराकरण किया जा सके। अधिकारियों की टीम जब पुलिस कर्मियों के घर पहुँची तो अनेक महिलाओं एवं बच्चों ने खुशी जाहिर की। लगभग सभी ने कहा कि उन्हें कोई विशेष परेशानी नहीं है। यदि होगी तो वे तुरन्त जानकारी देंगे। इस मौके पर सीएसपी रोहित काशवानी, टीआई शफीक खान, सीएसपी दीपक मिश्रा, टीआई मधुर पटैरिया, आरआई सौरव तिवारी आदि मौजूद थे।
एसपी ने कहा सावधानी रखें
एसपी अमित सिंह ने लोगों से कहा है कि ऐसे लोग जो कि यात्रा करके आये हैं वे तुरन्त जानकारी दें और अपनी जाँच कराएँ। इससे वे भी सुरक्षित रहेंगे और लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने मिलने वालों के नाम भी डायरी में लिखने के लिए आग्रह किया ताकि जानकारी रहे। इसके अलावा कोई भी पार्टी आपस में न करें। जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है वे उसका पालन करें। बिना कारण सड़कों पर न जाएँ और घरों में ही रहने की कोशिश करें और अधिक से अधिक सावधानी रखें।
Created On :   11 April 2020 3:06 PM IST