सहकारी विभाग के अधिकारीयों ने किया २७ लाख से अधिक का फर्जीवाडा

Officials of cooperative department committed fraud of more than 27 lakhs
सहकारी विभाग के अधिकारीयों ने किया २७ लाख से अधिक का फर्जीवाडा
पन्ना सहकारी विभाग के अधिकारीयों ने किया २७ लाख से अधिक का फर्जीवाडा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्राथमिक सहकारी समिति ककरहटी में समिति प्रबंधक के माध्यम से संस्था को आईसीडीटी योजना के अन्तर्गत गोदाम निर्माण के लिए 27 लाख 60 हजार का ऋण प्रदान किया गया था। जिसमेंसमिति के द्वारा स्वीकृत नक्शा के अनुसार गोदाम का निर्माण किया जाना था लेकिन प्राथमिक साख सहकारी समिति ककरहटी द्वारा मनमाने ढंग से बैठक करके प्रस्ताव पास कर लिया तथा गोदाम न बनाकर उक्त स्थान पर तीन दुकानों का निर्माण कर लिया गया। जबकी आईसीडीपी पन्ना द्वारा मैट्रिक टन गोदाम तथा आफिस का निर्माण किया जाना था और उसी कार्य के लिए उक्त राशि दी गई थी। परियोजना द्वारा स्वीकृत गोदाम की ड्रांइग के सुपर संरचना में परिर्वतन करते हुए तीन दुकानों का निर्माण करवा दिया गया है तथा उक्त दुकानो का निर्माण करके संबंधित समिति प्रबंधक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा तीनों दुकानें अपने रिश्तदारों को दो-दो लाखों में आवंटित भी कर दी गई। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो विनय पान्डेय, अरविन्द पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, शैलेन्द्र बालमिक सहित एक दर्जन लोगों द्वारा की गई थी तथा गोदाम की जगह दुकानें निर्माण करने एवं दुकानो को गलत ढंग से अपने रिश्तेदारों को आवंटित करने तथा निरस्त करने की मांग करते हुए खुली बोली लगाने का अनुरोध किया गया था। उसी आधार पर संबंधित मामले की जांच जिला कलेक्टर के माध्यम से सहायक आयुक्त को जांच कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। उक्त जांच सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सहकारी निरीक्षक आर.के. जैन तथा राजेश नायक द्वारा की गई थी। जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि गोदामों के स्थानों पर दुकानें बनाई गईं हैं जो नियम विरूद्ध है तथा उक्त दुकानें अपने रिश्तेदारो को आवंटित की गईं जिनकी राशि दो-दो लाख रूपए है। जबकिनगर पंचायत की दुकानें दस लाख रूपये तक की धरोहर राशि में दी गई है। जिससे संस्था का भारी नुकसान हुआ है। उक्त मामले में प्रथम दृष्टया तत्कालीन सहायक आयुक्त प्रशासक विष्णु दीक्षित, उपयंत्री जोगेन्द्र बिल्लोरे, समिति प्रबंधक विजय पाण्डेय दोषी है। स्थानीय शिकायतकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर संजय मिश्रा तथा क्षेत्रीय पंजीयक सागर से संबंधितो के खिलाफ  कार्यवाही करने की मांग की है।

Created On :   1 Sept 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story