- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल हाईवे में तेल से भरा टैंकर...
नेशनल हाईवे में तेल से भरा टैंकर पलटा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इंदौर से तेल लेकर सतना की ओर जा रहा एक टैंकर आज सुबह लगभग पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बहेरा से लगभग दो सौ मीटर आगे डम्फर की क्रासिंग के दौरान पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा तेल जमीन में गिर गया और भारी मात्रा में वहां पर तेल भर गया। सडक तथा आसपास के क्षेत्र में गिरे तेल को पाने के लिए ग्रामीणों में घण्टों तक भीड लगी रही। लोग पीपों तथा अन्य बर्तनों में भर-भरकर लगातार तेल ले जाते रहे। टैंकर चालक व परिचालक द्वारा रोकने पर भी नहीं मानें। टैंकर के पलटने के बाद तेल की मची लूट का वीडियो एक राहगीर द्वारा सोशल मीडिया में जारी किया गया। जिसमें बडी संख्या में ग्रामीण तेल को लूटते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह पूरी घटना जोकि पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा में घटित होना बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस को इस संबध में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है। टैंकर में जो तेल था उसको लेकर बताया जाता है कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को जो आहार दिया जाता है उसे तैयार करने में इस तेल का इस्तेमाल होता है। जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीण जो टैंकर पलटने के बाद उसे गिरे तेल को लूटकर ले गये हैं यदि वह उसे खाने में इस्तेलाम करते हैं तो वह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बहरहाल सामने आई जानकारी के संबध में पुलिस को सूचना नहीं होने के चलते टैंकर में किसी प्रकार का तेल था इसकी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।
Created On :   13 Jun 2022 5:28 PM IST