- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मेन ट्रांसफार्मर का ऑयल लीकेज, 2...
मेन ट्रांसफार्मर का ऑयल लीकेज, 2 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा शहर
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहर में बिजली बंद होने की समस्या आम जो चली है। बिना किसी सूचना के कब बिजली बंद हो जाए भरोसा नहीं रहता। गुरुवार की शाम को भी 2 घंटे के लिए बिजली बंद हो गई। इस दौरान नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बिजली बंद होने की वजह विभाग के मुख्य सप्लाई ट्रांसफार्मर में खराबी को बताया जा रहा है। ट्रांसफार्मर का ऑयल अचानक लीक करने लगा। जिसे दुरुस्त करने के लिए सप्लाई बंद कर दी गई। गुरुवार की शाम करीब 6.45 बजे से बिजली बंद हुई तो रात 8.15 बजे के बाद चालू की जा सकी। लगभग 2 घंटे तक पूरा शहर अंधेरे में रहा। आए दिन बिजली बंद रहती है। जबकि विभाग द्वारा मेंटिनेंस कराया जाता है। उस समय भी लाइट बंद रहती है। जरा सी बारिश और आंधी में भी बंद कर दी जाती है। शाम के समय ही लाइट बंद होने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हुआ। जबकि इसी समय ग्राहकी अधिक होती है।
कलेक्टर के निर्देश हवा
कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने सोमवार को टीएल की बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक टीकाकरण महाअभियान के दृष्टिगत जिले में कहीं पर भी बिजल गुल नहीं होनी चाहिए। इसकेे विपरीत पिछले तीन दिनों से लगातर बिजली गुल हो रही है। बुधवार को भी शाम करीब 7 बजे से वार्ड नंबर एक, कृष्णा कालोनी व आईटीआई के आसपास सहित कई इलाकों में करीब एक घंटा तक बिजली गुल रही यही हालात गुरुवार को रहे।
Created On :   27 Aug 2021 2:23 PM IST