बीना में वृद्ध महिला की हुई थी प्राकृतिक मृत्यु मानवीय संवेदनाओं के कारण रोकी कार्यवाही

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बीना में वृद्ध महिला की हुई थी प्राकृतिक मृत्यु मानवीय संवेदनाओं के कारण रोकी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर बीना में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया प्रचलन में है जिसके चलते प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को नोटिस देकर मुनादी कराई गई थी। नगर पालिका द्वारा एक माह पहले इस संबंध में नोटिस दिया गया था , साथ ही दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय में इस संबंध में मीटिंग भी हुई थी। इस संबंध में रहवासियों की सहमति के पश्चात ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि केवल छज्जे और बाल्कनी ही तोड़े जा रहे थे तथा इस प्रक्रिया में किसी भी घर को कोई क्षति नहीं पहुँचाई जा रही थी। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दो दिवस पूर्व संबंधित रहवासियों की एसडीएम सुश्री अमृता गर्ग ने कार्यालय में बैठक आयोजित कर सहमति प्राप्त की थी। खबर मिली है कि, संबंधित क्षेत्र में रहने वाली करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती सुलोचना जैन की हार्ट अटैक के कारण आज मृत्यु हो गई। जो कि, पूर्ण रूप से प्राकृतिक मृत्यु है। श्रीमती सुलोचना जैन को सीने में दर्द तथा कमजोरी की शिकायत थी। मौके पर डॉक्टर भी उपस्थित थे जिन्होंने श्रीमती सुलोचना जैन को अटेंड भी किया परंतु उनकी मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही तत्काल रोक दी गई। अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने बताया कि, जिस घर में यह महिला निवासरत थी उस घर को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं की गई थी। महिला की मृत्यु पूर्ण रूप से प्राकृतिक थी जिसका अतिक्रमण हटाने की घटना से कोई संबंध नहीं है। कुछ व्यक्तियों द्वारा झूठी अफवाह फैलायी जा रही है कि, उक्त महिला की मृत्यु ब्रिज निर्माण से संबंधित कार्यवाही के दौरान हार्ट अटैक से हुई। यह खबर पूर्णतः तथ्यहीन है।

Created On :   10 Sept 2020 3:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story