जमीनी विवाद में हुई मारपीट से अधेड की मौत

Old man dies due to beating in land dispute
जमीनी विवाद में हुई मारपीट से अधेड की मौत
पन्ना जमीनी विवाद में हुई मारपीट से अधेड की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जमीनी विवाद के चलते परिवार में ही मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ददौली पटेल पिता राममनोहर उम्र ५५ वर्ष निवासी भेड हिनौता थाना अमानगंज क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के  लोगों ने ही ददौली के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया घायल को परिवार के लोगों द्वारा इलाज हेतु १०८ एम्बूलेंस वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना लाया जा रहा था परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

Created On :   31 March 2022 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story