वृद्ध ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप

Old man made serious allegations against Tehsildar, RI and Patwari
वृद्ध ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप
पन्ना वृद्ध ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे फरियादी रमेश लोध पिता लक्ष्मी लोध ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि वह अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरा का निवासी है। जिसके घर की दीवार आपसी बुराई के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने महिलाओं द्वारा गिरा दी गई थी। जिसके उसके पास वीडियो भी मौजूद हैं शिकायत करने पर पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार द्वारा कार्यवाही के बजाय दीवार गिरने के बाद दीवार गिराने का आदेश जारी किया गया और दो बार अलग-अलग फर्जी पंचनामा बनवाया गया एक बार बारिश में दीवार गिरना लेख किया गया और एक बार कार्रवाई के तहत गिराए जाना लिखा गया। इस प्रकार फरियादी के द्वारा दीवार गिराने वालों के साथ मिलकर तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर भी प्रताडऩा के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Created On :   29 April 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story