- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 88 फीसदी संक्रमितों में मिला...
88 फीसदी संक्रमितों में मिला ओमिक्रॉन, जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना संक्रमण के 88 फीसदी मामलों में ओमिक्रॉन वेरियंट पाया गया है। मुंबई महानगर पालिका के कस्तूरबा अस्पताल में नमूनों के जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद यह खुलासा हुआ है। नतीजों से साफ है कि डेल्टा वेरियंट की जगह महानगर में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन वेरियंट जिम्मेदार है। अस्पताल में कुल 363 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 320 में ओमिक्रान वेरिंयट मिले। 30 यानी 88 फीसदी नमूनों में संक्रमण डेल्टा वेरियंट के चलते होने का खुलासा हुआ जबकि बाकी मामलों में दूसरे वेरियंट मिले। पिछले महीने लिए गए नमूनों में 55 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वेरियंट के मिले थे। वायरस के वेरियंट पर नजर रख रही इंडियन सार्स सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जेनोमिक्स ने भी कहा है कि अध्ययन से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरियंट का संक्रमण कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के स्तर तक पहुंच गया है। कई महानगरों में ओमिक्रॉन वेरियंट के चलते ही संक्रमण फैला है। विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरियंट की तीव्रता कम है लेकिन लोगों को एहतियात बरतना चाहिए। खासकर उन लोगों को जो पहले से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
लगातार कम हो रहा संक्रमण
सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1857 नए मामले सामने आए और जो इस साल एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं। महानगर में 7 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 20 हजार 971 मामले सामने आए थे। इसके बाद मामले कम होने शुरू हुए। महानगर में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 142 है। सोमवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
Created On :   25 Jan 2022 12:38 AM IST