- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में ओमिक्रॉन की दस्तक,...
नागपुर में ओमिक्रॉन की दस्तक, अफ्रीका से लौटा व्यक्ति निकला पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। रविवार को जिले में ओमिक्रॉन का एक मरीज होने की पुष्टि हुई है। यह मरीज शहर का होने की जानकारी है। 40 साल का यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से नागपुर लौटा था। उसके कोरोना पॉजिटिव आने से सैंपल पुणे की प्रयोगशाला भेजा गया था। रविवार को इसकी रिपोर्ट मनपा प्रशासन को मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन संक्रमण हो चुका है। उसका उपचार एम्स में शुरु किया गया है।
5 दिसंबर को आया था पॉजिटिव
कल्याण, डोंबिवली, मुंबई, पुणे और पिंपरी चिंचवड के बाद अब नागपुर में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित एक मरीज मिला है। ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। 5 दिसंबर को दिघोरी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो शहर से नागपुर लौटा था। नागपुर विमानतल पर उसकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती किया गया था। उसे डॉक्टरों की निगरानी में अलग कमरे में रखा गया था।
6 दिन बाद मिली रिपोर्ट
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए 6 दिसंबर को सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला भेजा गया। रविवार 12 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। स्थानीय प्रशासन को इसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। फिलहाल मरीज में कोई लक्षण नहीं है। उसकी हालत स्थिर बतायी गई है। डॉक्टरों की निगरानी में उपचार शुरु है। इस व्यक्ति के संपर्क में आ चुके सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इसके अलावा उसके परिजनों की भी जांच की गई थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। सरकार के निर्देशानुसार 15 दिन बाद 20 दिसंबर को फिर से इस मरीज की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। यह रिपोर्ट निगेटिव आने पर इस व्यक्ति काे घर भेजा जाएगा।
18 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार
मेयो व मेडिकल के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग द्वारा अब तक 19 सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इनमें से एक की रिपोर्ट आ चुकी है। नागपुर के अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर विदेश यात्रा कर लौटी मां-बेटी के साथ एक अन्य व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव आये थे। उनके सैंपल्स भी पुणे की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। 18 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसलिए विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों की विमानतल पर ही तुरंत आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। जांच में पॉजिटिव आने पर सैपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।
सावधानी बरतें व नियमों का पालन करें : राधाकृष्णन बी.
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने दैनिक भास्कर को बताया कि विदेश से आनेवाले यात्रियों ने स्वयं आगे आकर जानकारी देनी चाहिए। बिना झिझक के आरटीपीसीआर जांच करवानी चाहिए। विदेश यात्रा से लौटनेवालों के संपर्क में आनेवालों ने भी स्वयं की जांच करवाकर सुरक्षा निश्चित करनी चाहिए। इससे नये वेरिएंट को फैलने से रोका जा सकता है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान जब मनपा की टीम संबंधितों तक पहुंचती है तो कुछ लोग जांच का विरोध करते है। ऐसा नहीं करना चाहिए। मनपा प्रशासन अपने शहरवासियों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से हर उपाययोजना करता है। ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों व नियमों का पालन कर सावधानी बरतनी चाहिए। भीड़ से बचना, मॉस्क का उपयोग करना, सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। इस तरह हम अपने शहर मे ओमिक्रॉन को फैलने से रोक सकेंगे। प्रशासन के काम में सभी ने सह्योग करना चाहिए।
दोनों जिलों में मिले 7 कोरोना संक्रमित
चंद्रपुर जिले में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 3 कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक 88 हजार 872 कोरोना संक्रमित पाए गए। उनमें से 87 हजार 316 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 13 संक्रमितों में इलाज शुरू है। जिले में अब तक 1543 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। नागपुर में ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से अलर्ट किया गया है।
गड़चिरोली जिले में रविवार को 1 हजार 293 कोरोना जांच की गई, जिसमें 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं एक भी मरीज कोरोनामुक्त नहीं हुआ। जिले में अब तक 30 हजार 831 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं 30 हजार 72 मरीज कोरोनामुक्त हुए। वर्तमान में 12 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है। जिले में कोरोना के चलते अब तक 747 लोगों की मृत्यु हो गई।
Created On :   12 Dec 2021 6:39 PM IST