ओमिक्रॉन पॉजिटिव अब निगेटिव, फिर से टेस्ट करने के बाद किया जाएगा डिस्चार्ज

Omicron positive now negative, will be discharged after testing again
ओमिक्रॉन पॉजिटिव अब निगेटिव, फिर से टेस्ट करने के बाद किया जाएगा डिस्चार्ज
नागपुर ओमिक्रॉन पॉजिटिव अब निगेटिव, फिर से टेस्ट करने के बाद किया जाएगा डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पश्चिम अफ्रीकी देश से नागपुर पहुंचा ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मंगलवार को जांच के दौरान निगेटिव पाया गया। बुधवार को एक बार उसकी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 5 दिसंबर को दिघोरी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो से नागपुर लौटा था। नागपुर विमानतल पर उसकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती किया गया था। उसे डॉक्टरों की निगरानी में अलग कमरे में रखा गया था। 12 दिसंबर को उसके ओमिक्रॉन पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। तब से एम्स के डॉक्टर्स उसकी नियमित जांच कर रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए इस मरीज के सैंपल 6 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला भेजे गए थे। रविवार 12 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी। इस व्यक्ति के संपर्क में आ चुके सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इसके अलावा उसके परिजनों की भी जांच की गई थी। 

Created On :   15 Dec 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story