मशहूर कार्टूनिस्ट विकास के निधन पर सीएम ने कहा- हमने कला उपासक खो दिया

On demise of cartoonist Vikas, CM said- we lost art worshiper
मशहूर कार्टूनिस्ट विकास के निधन पर सीएम ने कहा- हमने कला उपासक खो दिया
मशहूर कार्टूनिस्ट विकास के निधन पर सीएम ने कहा- हमने कला उपासक खो दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मशहूर कार्टूनिस्ट विकास सबनीस के निधन से हमने 50 साल तक कला की सेवा करने वाला एक निष्ठावान कला उपासक को खो दिया। शनिवार को मुख्यमंत्री ने शिवाजी पार्क स्थित सबनीस के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार रात को 69 वर्ष की आयु में सबनीस का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबनीस ने अपने कार्टून के जरिए राजनीतिक परिस्थिति पर अचूक टिप्पणी की। उनका साप्ताहिक मार्मिक से काफी गहरा संबंध था। 
 

Created On :   29 Dec 2019 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story