- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सर्दी, खासी, जुखाम होने पर तत्काल...
सर्दी, खासी, जुखाम होने पर तत्काल नजदीकी फिवर क्लीनकों में जा कर कराये अपनी जॉच
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कोरोना वायरस महामारी से बचाव एवं आम जन मानस की समुचित जॉच करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे फीवर क्लीनिक स्थापित कराये गये है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि पुराने जिला चिकित्सालय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार, देवसर, मोरवा, चितरंगी, बैरदह, सरई, निवास, स्थापित कराये गये है। यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खासी, जुखाम या बुखार से पीड़ित है तो तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक मे जाकार अपनी जॉच करा सकता है। तथा फीवर क्लीनिक मे उपस्थित डाक्टरो से आवश्यक परामर्श भी ले सकते है। कलेक्टर ने कहा कि कुछ ऐसे संक्रमित व्यक्ति मिले है जिनके द्वारा लापरवाही बरती गई समय पर अपनी जॉच नही कराई गई। उन्होने कहा कि शासकीय फीवर क्लीनिको मे जाकर अपनी जॉच कराये। उन्होने आम जन मानस से अपील करते हुये कहा कि जिन व्यक्तियो पर कोरोना वायरस से संबंधित लंक्षण पाये जाये तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिको मे जाकर अपनी जॉच कराये। कोई कठिनाई आने पर जिले मे बनाये गये कंन्ट्रोल रूम नंम्बर 7587981392, 7587981396 पर संम्पर्क कर सकते है।
Created On :   10 Aug 2020 12:55 PM IST