25 अक्टूबर को 53 मिनट तक देख सकेंगे सूर्यग्रहण

On October 25, you will be able to see the solar eclipse for 53 minutes
25 अक्टूबर को 53 मिनट तक देख सकेंगे सूर्यग्रहण
साल का दूसरा सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर को 53 मिनट तक देख सकेंगे सूर्यग्रहण

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दीपावली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण होगा। सूर्य के करीब 28 प्रतिशत हिस्से को चंद्र पूरी तरह से ढंक देगा। खास बात यह है कि इस सूर्यग्रहण को नागपुर से भी देखा जा सकेगा। 25 अक्टूबर शाम 4.49 बजे ग्रहण शुरू होगा, जो शाम 5.42 बजे तक चलेगा। ठीक 5.39 बजे ग्रहण अपनी पूर्ण क्षमता पर देखा जा सकेगा।  रमण विज्ञान केंद्र के प्रकल्प संयोजक अर्नब चैटर्जी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शहरवासी इस ग्रहण देख सके, इसलिए केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई है। विशाल टेलिस्कोप, विशेष चश्मों और सॉफ्टवेयर की मदद से केंद्र पर सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था की गई है। 

सूतक मान्य होगा
गौरतलब है कि यह सूर्यग्रहण यूरोप, पश्चिमी एशिया और पूर्वोत्तर अफ्रीका में ही देखने को मिलेगा। भारत के भी कुछ हिस्सों से सूर्यग्रहण नहीं देखा जा सकेगा, जिसमें पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों और अंडमान निकोबार द्वीप भी शामिल हंै। इसके बाद भारत से दिखने वाला सूर्यग्रहण सीधे 4 अगस्त 2027 को ही पड़ेगा। चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इस लिए इसका सूतक काल मान्य होगा।

दिनभर बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट
खंडग्रास सूर्यग्रहण के दिन मंगलवार, 25 अक्टूबर को श्री गणेश टेकड़ी मंदिर बंद रहेगा। सुबह 3.30 बजे ग्रहण का सूतक शुरू होगा। सूतक और ग्रहण काल में सुबह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। शाम 7 बजे आरती होगी। यह जानकारी मंदिर के सचिव संजय जोगलेकर ने दी है। श्री गीता मंदिर के कपाट भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे। ग्रहण के बाद मंदिर को धोकर आरती-पूजा की जाएगी। यह जानकारी मंदिर के संचालक स्वामी निर्मलानंद महाराज ने दी।

Created On :   21 Oct 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story