28 अक्टूबर को 136 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 29 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 107 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!

28 अक्टूबर को 136 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 29 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 107 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!
कोविड टीकाकरण 28 अक्टूबर को 136 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 29 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 107 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है। अभियान के तहत 28 अक्टूबर को जिले में 136 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 29 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 107 केन्द्रों पर कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे । साथ ही प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी,शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, पंचायत भवन खिड़िया, मनवाड़ा, गनेरा, चूरना, आरी, आॅखमउ, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाँधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, पंचायत भवन कपूरी, फांसीढाना, बेरखेड़ी,पिपरीया ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन हथवाॅस,गाँधी शाला पिपरिया, सौहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर,मंगल भवन सौहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचन्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभापुर, सिवनीमालवा ब्लॉक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, पंचायत भवन पलासी, गाडरिया, निरखी, पीपलगोटा जाटामउ बॉसपानी, ढेकना आमाकटारा चारखेड़ा नोनिया में कोविड टीकाकरण होगा।

कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया,एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर,एमपीईबी रसूलिया,शासकीय एसएनजी स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला बालागंज, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज,हाउसिंग बोर्ड आफिस पानी की टंकी के पास,शासकीय स्कूल भवन आदमएगढ़ एवं मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा। डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र निमसाड़िया, रायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया, आगनवाड़ी केन्द्र बाईखेड़ी, बैगनिया, बीसारोड़ा, वरंडुआ एवं शैल में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। बाबई ब्लॉक के अंतर्गतअंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, पंचायत भवन सागाखेड़ा खुर्द, सॉगाखेड़ा कलॉ, चैराहेट, गूजरवाड़ा,सिरवाड़, नया धाॅई सकोट खारदा डोलरिया, मागरोल, खरगावली में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

जायेग इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाँधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी, इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड, हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला में 02 केन्द्र, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 02 केन्द्र,में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। केसला ब्लॉक के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी, उप स्वास्थ्य केंद्र साधपुरा, सनखेड़ा, पथरौटा, खकरापुरा, केसला, पिपरियाखुर्द, मलोथर, पीपलढाना, सेमरीखुर्द, बारधा, रैसलपाठा में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगां बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, उमरधा, खमरिया, पलियापिपरिया, निम्होरा, केमढाना, पुरैनाकलॉ, तिंदवाड़ा, गोंदलवाड़ा मे टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन वीजनवाड़ा, आंगनवाड़ी केंद्र हथवास, आरएनए स्कूल भवन पिपरिया में 02 केंद्र सुभास शाला पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, पनारी, मटकुली, खापरखेड़ा, तरोंनकला, राईखेड़ी, जनपद पंचायत भवन पिपरिया, पीजी कॉलेज पिपरिया, सीएचसी पचमढ़ी में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर, मंगल भवन सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचन्द, शोभापुर, कामती, बारंगी, ठीकरी, समनापुर, बमारी, अजवगाँव, आटाश्री, चंदेरी, भौंखेड़ीकलॉ में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, नेहरू स्कूल बानापुरा,कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा, शिवपुर,रेहड़ा, चंदवाड़ दतवासा, भिलाड़ियाकलॉ, चैकीगवाॅ, मकोडिया, लुजगाँव, बाॅकावेड़ी, रावनपीपल, झिल्लाय, पिपलियाकलॉ, तिनस्या, उमरिया, बघवाड़ा, बावड़ीया भाऊ, बिसौनीकलॉ, गाजनपुर, झकलाय, नंदरवाडा, में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 5000 डोज कोवेक्सीन एवं 22000 कोवीशील्ड के लगाये जायेंगे। उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथ%

Created On :   28 Oct 2021 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story