कंकाली माता के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने पर विशाल भंडारे का आयोजन ०१ जून को

On the completion of the construction of the grand temple of Kankali Mata, a huge Bhandara was organized on 01 June.
कंकाली माता के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने पर विशाल भंडारे का आयोजन ०१ जून को
पन्ना कंकाली माता के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने पर विशाल भंडारे का आयोजन ०१ जून को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के पवई विकासखंड के ग्राम बनौली के विराजमान प्रसिद्ध देवी कंकाली माता के भव्य नवीन मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने उपलक्ष्य में बनौली के कुआताल में माता के दरबार में दिनांक ०१ जून २०२२ को माता का पूजन, पाठ कन्याभोज, ब्राम्ह्ण भोज का आयोजन किया गया है। पवई विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्ण लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।   

Created On :   27 May 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story