- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटे की तेेरहवीं के दिन जेवर नकदी...
बेटे की तेेरहवीं के दिन जेवर नकदी समेटकर भागी बहू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित ओंकार नगर अमखेरा निवासी रिटायर्ड सैन्य अधिकारी श्याम सुंदर चौबे ने पुलिस अधिकारियों से एक शिकायत देकर बताया कि उनके परिवार के खिलाफ दर्ज किए गये मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के बाद बेटे की तेरहवीं के दिन ही बहू करीब सात लाख के जेवर व नकदी 60 हजार लेकर भाग गई थी। पिता ने सड़क हादसे में हुई बेटे की मौत पर संदेह जताते हुए सवाल खड़े किए हैं। इस संबंध में अधिकारियों से की गयी शिकायत में उन्होंने बताया कि मेरे इकलौते बेटे आशुतोष चौबे की 22 मई को नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में मौत हुई थी। पूरा परिवार सदमे में था और बेटे के ससुराल वालों ने उसकी तेरहवीं के दिन विवाद की स्थिति निर्मित की और घर में घुसकर जेवर व नकदी ले गये थे, अब उनके ही खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत कर मामला दर्ज करवा दिया गया। वहीं पूरे परिवार व बेटियों को धमकी देकर प्रताडि़त किया जा रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा व एएसपी अमित कुमार को अवगत कराते हुए निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
जहर खाने से दो की मौत -पनागर व बरेला थाना क्षेत्रों में जहरीली वस्तुओं का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार पड़रिया में सुरेश चौधरी उम्र 45 वर्ष ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। इसी प्रकार बरेला थाने में श्रीमती माया सिंह ने सूचना दी कि उसके पति सुम्मत सिंह मरावी उम्र 38 वर्ष ने बीती शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मर्ग कायम कर पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Created On :   10 Aug 2020 2:34 PM IST