ऊर्जा मंत्रीजी के निर्देश पर दो दिनों में सवा सौ फीडरों का मैंटेनेंस शिकायतें घटेगी और उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ेगी!

ऊर्जा मंत्रीजी के निर्देश पर दो दिनों में सवा सौ फीडरों का मैंटेनेंस शिकायतें घटेगी और उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ेगी!
ऊर्जा मंत्रीजी के निर्देश पर दो दिनों में सवा सौ फीडरों का मैंटेनेंस शिकायतें घटेगी और उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ेगी!

डिजिटल डेस्क | इन्दौर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैंटेनेंस का सघन कार्यक्रम तैयार कर लागू किया है। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर पिछले दो दिनों में इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन सवा सौ फीडरों का मैंटनेंस किया गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री ने मैंटेनेंस का कार्य समय एवं गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए है।

इसी के मद्देनजर कंपनी क्षेत्र के सबसे बड़े वृत्त इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण में वृहद स्तर पर मैंटेनेंस प्रारंभ किया गया है। इंदौर ग्रामीण के 11 केवी के 90 फीडरों पर दो दिनों में प्रभावी मैंटनेंस किया गया है।

इस कार्य में लगभग 400 कर्मचारी लगाए गए थे। कुछ स्थानों पर मैंटेनेंस की गुणवत्ता देखने के लिए अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन, श्री टीसी चतुर्वेदी स्वयं पहुंचे। इसी तरह दो दिनों में इंदौर शहर के 11 केवी के 35 फीडरों पर मैंटेनेंस का कार्य किया गया है। अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्वत ने बताया कि इस कार्य में लगभग 200 कर्मचारी लगाए गए है। इन्हें पोल, इंसुलेटर, जम्पर, पेड़ों का टहनिया हटाने, तार ठीक करने इत्यादि कार्य किए। कंपनी क्षेत्र के अन्य वृत्तों में भी मैंटनेंस का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।

Created On :   22 Jun 2021 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story