शहीद दिवस के मौके पर सरकार को दिया जाए सायरन बजाने का निर्देश, दायर हुई जनहित याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहीद दिवस के मौके पर राज्य सरकार को केंद्र सरकार के उस परिपत्र को लागू करने का निर्देश दिया जाए जिसके इस मौके रखने के लिए सायरन बजाने के लिए कहा गया है। 30 जनवरी के दिन को शहीद दिवस को रुप में मनाया जाता है। इसीदिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी भी है। इस विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मिठीबोरवाला ने याचिका दायर की हैं।
याचिका के मुताबिक केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय की ओर से सात जनवरी 2022 को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र जारी कर हर साल शहीद दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे दो मिनट मौन रखने के लिए कहा गया है। परिपत्र में कहा गया है कि मौन रखने की सूचना व उसके समापन के लिए सायरन बजाने का प्रावधान किया गया है।
याचिका में कहा गया है कि ज्यादातर शहरों के पुलिस स्टेशनों में नागरिकों को सतर्क करने के लिए सायरन अथवा अलार्म की व्यवस्था नहीं है। याचिका के मुताबिक यदि पुलिस स्टेशनों में अलार्म की व्यवस्था होगी तो इसका इस्तेमाल समारोह व आपदा दोनों की स्थिति में किया जा सकेगा। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।
Created On :   29 Jan 2023 2:18 PM IST