- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- न्यायालय के आदेश पर नगर के तालाबों...
न्यायालय के आदेश पर नगर के तालाबों का सीमाकंन कार्य शुरू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। न्यायालय के आदेश केे बाद एक बार फिर से पन्ना शहर के ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण की उम्मीद एक बार फिर से जागी है। शहर के समाज सेवी अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा न्यायालय में तालाबों के संरक्षण के संबंध में दायर किये लंबित प्रकरण के दौरान तालाबों के सीमाकंन का कार्यवाही को लेकर दिये गये निर्देश के फलस्वरूप नगर पालिका एवं राजस्व विभाग संयुक्त टीम द्वारा सीमाकंन का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। तहसीलदार पन्ना दीपाली जाधव लोकपाल सागर तथा धरमसागर तालाब के लिये बनाई गई टीम राजस्व निरीक्षक तहसील पन्ना जे.पी. रावत के नेतृत्व में सुबह ०९ बजे १९५५-५६ में तालाब के नक्शा खसरे के साथ पहँुची और नक्शे खसरे की सीमाकंन चिन्हों के साथ ही लोकपाल सागर तालाब सीमाकंन संबंधित कार्य नक्शा खसरे का मिलना करते हुये शुरू कर दिया सुबह से लेकर करीब ०२ बजे सीमाकंन के कार्य में लोकपाल सागर की आरजी खसरा नंबर २२४ में कुल ०१ हैक्टेयर से अधिक आराजी क्षेत्र में अतिक्रमण होना पाया गया है। लोकपाल सागर तालाब की आराजी खसरा नंबर २२४ में लोकपाल सागर तालाब का कुल रकवा १४०.८०५ हेक्टेयर है राजस्व टीम द्वारा तालाब की आराजी क्षेत्र का सीमाकंन करते हुये पंचनामा कार्यवाही पूरी की गई इसके बाद टीम द्वारा शाम को धरमसागर तालाब के भी १९५५-५६ नक्शा खसरा के साथ लोकपाल सागर तालाब पहँुचकर सीमा चिन्हो का निर्धारण करते हुये सीमाकंन कार्यवाही शुरू की गई बताया गया है कि शहर स्थित धरमसागर तालाब खसरा नंबर ३२५६ हेै तथा तालाब की कुल आराजी भूमि का कुल क्षेत्रफल २९.७३ हेक्टेयर है आज किये गये लोकपाल सागर तालाब के सीमाकंन कार्य में चल रहे धरम सागर तालाब सीमाकंन कार्य में सहयोग के लिये नगर पालिका पन्ना से कर्मचारीगण सुरेश नामदेव स्वच्छता निरीक्षक,स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश खरे उपयंत्री देवकी नंदन भी शामिल थे। राजस्व निरीक्षक ओपी रावत के नेतृत्व में सीमाकंन के कार्य में पटवारी सुरेन्द्र शर्मा संतोष छिकवा मुकुद ङ्क्षसंह,रामचरण पटेल,विमल यादव,इन्द्रपाल पटेल आदि शामिल रहे।
सीमाकंन के कार्य के लिये बनी ०२ टीमें
लोकपाल सागर, धरमसागर, बेनीसागर निरपत सागर तालाब का सीमाकंन प्रथम चरण शुरू किया गया है। सीमाकंन से संबंधित कार्य के लिये तहसीलदार पन्ना द्वारा दो टीमें बनाई गई है। जिनमें राजस्व निरीँक्षक जे.पी. रावत के नेतृत्व में गठित दल में पन्ना तहसील के पटवारीगण सुरेन्द्र वर्मा, संतोष चिकवा, मुकुदं मिश्रा, रामवरण पटेल, विमल जाटव, इन्द्रपाल पटेल शामिल है। उक्त टीम को लोकपाल सागर तालाब एवं धरमसागर तालाब से संबंधित सीमाकंन की कार्यवाही पूरी करनी है इसी तरह दूसरी टीम राजस्व निरीक्षक तहसील पन्ना नागेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में बेनीसागर और निरपत सागर तालाब के सीमाकंन कार्यवाही पूर्ण करने के लिये बनाई गई है जिसमें पटवारीगण राजेन्द्र अग्रवाल, अमित जडिय़ा, रामकरण बागरी, सत्यकान्त शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव शामिल है।
सीमाकंन की कार्यवाही शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों की नींद उड़ी
जिले की प्राचीन धरोहर तालाबों की जमींन में अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है। लोकपाल सागर तालाब जहां अतिक्रमण्कारी कब्जा करके हर साल खेती कर रहे है वहीं अन्य तालाबों में अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कार्य करके कब्जा कर लिया है अब जब न्यायालय के आदेश के बाद सीमाकंन की कार्यवाही शुरू की गई है और दायर प्रकरण में तालाबों को पूरी तरह से सुरक्षित करने की संपूर्ण व्यवस्था किये जाने की मांग अधिवक्ता द्वारा रखी गई है ऐसे में अतिक्रमणकारी जिनके प्रभावाशाली होने की बातें चर्चाओं में सामने आती रही है सख्ती के साथ बेदखली की कार्यवाही के आसार नजर आ रहे है और इसी को लेकर अतिक्रमणकारियों की सीमाकंन का कार्य शुरू होते ही नींद उड़ गई है।
Created On :   29 April 2022 3:52 PM IST