40 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार

One arrested for cheating with more than 40 women
40 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार
वैवाहिक वेबसाइट पर शिकार 40 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैवाहिक वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए 40 से ज्यादा महिलाओं से नजदीकी बढ़ाकर उन्हें लाखों रुपए का चूना लगाने वाले एक 34 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। बीटेक और एमबीए की डिग्री ले चुका आरोपी बेहद शातिर है और वह पुलिस से बचने के लिए एक फ्लैट में रह रहा था, जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस को इस बात की पक्की जानकारी थी कि आरोपी घर के भीतर ही है और वह होटल से खाना मंगाकर खाता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बाहर निकालने के लिए कई तरकीबें आजमाईं। उसका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया साथ ही एक पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए दरवाजा खटखटाया कि वह होटल का डिलीवरी बॉय है और खाना लेकर आया है। इसके बाद आरोपी ने चाबी बाहर फेंकी और पुलिसवालों ने ताला खोलकर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल उर्फ अनुराग चव्हाण है। उसके खिलाफ कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी।

28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने ‘मराठी मैट्रिमोनी’ नाम की वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल के जरिए उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी का वादा किया। बाद में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उससे सवा दो लाख रुपए ले लिए और फिर संपर्क तोड़ लिया। मामले की छानबीन में जुटी अपराध शाखा ने पाया कि आरोपी ने सिमकार्ड फर्जी पहचानपत्र के आधार पर हासिल किया था। सोशल मीडिया और वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए उसने किसी और की तस्वीर का इस्तेमाल 

किया था। छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी फर्जी प्रोफाइल में खुद के मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर होने का दावा किया था। उसने 40 से ज्यादा महिलाओं को अपने झांसे लिया और उनसे लाखों रुपए ऐंठे। आरोपी के खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में ठगी के मामले दर्ज हैं। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अब तक करीब एक दर्जन महिलाएं शिकायत करने आगे आ चुकी हैं। उन्होंने ठगी की शिकार हुई दूसरी महिलाओं से भी आगे आकर शिकायत करने की अपील की है।

पुरुषों को भी लगाया चूना

छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने खुद के एप्पल कंपनी में बड़ा अधिकारी होने का दावा करता हुआ फर्जी प्रोफाइल बनाया था। इसके जरिए संपर्क में आने वाले लोगों को वह बेहद कम कीमत पर आईफोन देने का वादा करता और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेता। सस्ते आईफोन के नाम पर भी उसने 30 लोगों को लाखों का चूना लगाया है। 

Created On :   20 Jan 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story