- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक अरब खर्च फिर भी मास्टर प्लान के...
एक अरब खर्च फिर भी मास्टर प्लान के अनुरूप नहीं बनी सड़क
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर के आसपास लंबी कवायद और वर्षों के इंतजार के बाद जो नेशनल, स्टेट हाईवे और जिला मार्ग नये बनकर तैयार हो रहे हैं उनमें तेजी से हो रहे कब्जों की वजह से लोगों का निकलना आसान नहीं हो पा रहा है। एक तो सड़क मास्टर प्लान के अनुसार बनाई नहीं जा रही है और कुछ बनी भी तो इनमें अवैध कब्जों की होड़ सी शुरू हो गई है। इसमें बानगी के तौर पर करीब एक अरब की लागत से बने माढ़ोताल पाटन मार्ग को लिया जा सकता है। वर्ष 2008 के मास्टर प्लान में माढ़ोताल तिराहे से पाटन बायपास तक यह सड़क 45 मीटर चौड़ी है। बायपास से पाटन तक इसकी चौड़ाई 60 मीटर निर्धारित है, लेकिन मौके पर हालात चौंकाने वाले हैं। इस सड़क को दोनों ओर मिलाकर बमुश्किल 75 फीट चौड़ा बनाया गया है। नालियाँ भी बना दी गई हैं। बाकी हिस्से को अफसरों ने खुद ही अतिक्रमणकारियों के हवाले कर दिया है। अभी हालात यह हैं कि सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण जम गए हैं। पक्के निर्माण भी हो रहे हैं। हर रोज जाम के हालात बन रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार नींद में हैं।
नाला घेरा अब आगे कब्जा
माढ़ोताल तिराहा चुंगीनाका, आरटीओ से ही करमेता, बायपास 3 किलोमीटर के एरिया में हालत यह है िक करीब 100 से 150 तक अतिक्रमण हैं। नाले को पूरी तरह घेर लिया गया है। नाले को एक तो ऊपर बनाया गया जिससे इसका उपयोग नहीं ऊपर से इसकी सीमा के बाहर तक दुकान लगाना शुरू कर दिया गया है। अब इन कब्जों की वजह से सड़क का पूरा स्वरूप ही बिगड़ गया है। बड़े वाहन जो यहाँ से िनकलते हैं उनसे शाम के वक्त कब्जों की वजह से ज्यादातर जाम में फँसे रहते हैं।
Created On :   20 Oct 2021 5:10 PM IST