- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रोस्टर प्रणाली से टीआई समेत...
रोस्टर प्रणाली से टीआई समेत प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को दस दिवस में एक दिन का अवकाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थानों के भ्रमण करने के उपरांत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक के लिए दस दिन में रोस्टर अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार एसपी द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद रोस्टर प्रणाली से टीआई समेत प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को दस दिवस में एक दिन का अवकाश मिल सकेगा।
छत से गिरने पर हुई वृद्ध की मौत
रांझी थाना क्षेेत्र स्थित मानेगाँव में घर की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए 64 वर्षीय वृद्ध को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार जबलपुर अस्पताल से सूचना देकर बताया गया कि मानेगाँव चंपा नगर निवासी निहिर दास गुप्ता को बीती रात 11 बजे के करीब घायलावस्था में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया था कि वे छत पर टहलते समय गिर गए थे और उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान रात सवा 12 बजे के करीब चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रांझी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग जाँच में लिया है।
Created On :   29 April 2020 2:54 PM IST