- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव को...
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव को लेकर आयोजित की गई एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी निर्देशों, पुलिस द्वारा मतदान के पूर्व की जाने वाली तैयारियों, मतदान के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों और निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विधिक उपबंधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाने, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने, फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बाउंड ओवर कराने, अवैध शराब और अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लायसेंसी हथियारों को पुलिस थानों में जमा करवाने, नामांकन केंद्रों में सुरक्षा प्रदान करने, फरार अपराधियों की धरपकड़ आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर पियूष मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ अजय वाघमारे एवं पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
Created On :   31 May 2022 3:14 PM IST