विशेष नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

One day workshop organized for special routine immunization microplan
विशेष नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
पन्ना विशेष नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पन्ना में आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य विशेष नियमित टीकाकरण माइक्रो प्लान एवं अर्बन टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. एस.के. गुप्ता  के द्वारा विशेष नियमित टीकाकरण माइक्रो प्लान एवं अर्बन टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण करना है। इसके लिए डॉक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण करने के पहले समस्त ब्लॉक हेडकाउंट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अनिवार्य रूप से समय सीमा में तैयार कर लें जिससे दस्तक अभियान प्रारंभ होने के पहले हमारा माइक्रो प्लान तैयार हो जाए। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर एस.के. गुप्ता के द्वारा माइक्रोप्लान तैयार करने की रणनीति विस्तार से बताई गई एवं उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश अनुसार 30 जून तक जिला कार्यशाला आयोजित की जानी थी जो आज आयोजित की गई। 15 जुलाई तक सभी ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय वर्कशॉप अनिवार्य रूप से सभी बीएमओ कराएं एवं 31 जुलाई तक हेडकाउंट सर्वे एवं एचआरए एरिया वैलिडेशन कराने सर्वे कार्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम का सहयोग लेकर कराएं। जहां पर आशा नहीं है वहां पर लिंक वर्कर की सहायता ली जाए और जमीनी स्तर पर हेड काउंट सर्वे कराकर सर्वे प्रपत्र एवं ड्यू लिस्ट तैयार की जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि समस्त ब्लॉकों के सब हेल्थ सेंटर अनुसार एमसीपी कार्ड वितरित कर दिए गए है। जो टीकाकरण चक्र दिए गए थे उनका उपयोग करते हुए जो भी गर्भवती माता या बच्चे टीकाकरण से वंचित है या लेफ्ट आउट  या ड्रॉपआउट है उनको भी शत प्रतिशत टीकाकरण करना है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण का कार्य प्रत्येक ब्लॉक में शासन की मंशा अनुसार समय से हो एवं बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, सेक्टर सुपरवाइजर सभी मॉनिटरिंग करें जिससे हमारा पन्ना जिला शत प्रतिशत टीकाकरण में राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना पाए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुंजन सिंह ने कहा कि हमारे समस्त ब्लॉक के बीपीएम, बीसीएम एवं सेक्टर सुपरवाइजर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को टीकाकरण दिवस पर वीएचएनडी जाए और सपोर्टिंग सुपरविजन करें। कार्यशाला में सभी ब्लाकों के खंड चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। 
 

Created On :   24 Jun 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story