यात्री बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
By - Bhaskar Hindi |14 May 2019 4:15 PM IST
यात्री बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। दंतनपल्ली ग्राम के समीप आरटीसी बस पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई और 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी के मुताबिक आदिलाबाद डिपो की बस नंबर टीएस 01 जेड 0133 आदिलाबाद से हैदराबाद के लिए रात 10 बजे को रवाना हुई। उतनूर मंडल दंतनपल्ली ग्राम के समीप ड्राइवर का संतुलन बिगडऩे के कारण बस पलट गई। इसमें इस दुर्घटना में बस ड्राइवर वसंत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल 7 यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से उटनूर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन वहां पर आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा न मिलने के कारण घायल यात्रियों को आदिलाबाद रिम्स अस्पताल में रैफर किया गया। घटनास्थल पर एसआई अनिल ने पहुंचकर जायजा लिया और मामला दर्ज किया।
Created On :   14 May 2019 9:44 PM IST
Next Story