14 अप्रैल को वन हेल्थ मिशन का शुभारंभ - महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इन समेत पांच राज्यों में होगी लागू

One Health Mission to be launched on April 14 - will be implemented in five states including Maharashtra, Madhya Pradesh
14 अप्रैल को वन हेल्थ मिशन का शुभारंभ - महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इन समेत पांच राज्यों में होगी लागू
योजना 14 अप्रैल को वन हेल्थ मिशन का शुभारंभ - महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इन समेत पांच राज्यों में होगी लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला 14 अप्रैल को यहां राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन के तहत पशु महामारी तैयारी पहल (एपीपीआई) और विश्व बैंक वित्तपोषित वन हेल्थ के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता (एएचएसएसओएच) परियोजना का शुभारंभ करेंगे। पशुपालन और डेयरी विभाग ने बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली के लिए एक इकोसिस्टम को तैयार करने के उद्देश्य से विश्व बैंक के साथ वन हेल्थ के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता पर एक समझौते पर हस्तार किए हैं। इस परियोजना को जिन राज्यों में लंपी बीमारी के कारण सबसे ज्यादा मवेशियों की मौत हुई है, उन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में कार्यान्वित किया जाएगा। इस परियोजना में मानव स्वास्थ्य, वन और पर्यावरण ढांचे को सुदृढ बनाने की बात की गई है।

इस परियोजना का लक्ष्य पांच राज्यों में 151 जिलों को कवर करना है, जिसमें 75 जिला और क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं 300 पशु चिकित्सा अस्पतालों का का उन्नतिकरण, 9000 अर्ध पशु चिकित्सकों और 5500 पशु चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है। इसके अलावा छह लाख घरों तक जूनोटिक रोगों से बचाव एवं महामारी तैयारी पर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस परियोजना के लिए 1228.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

 

Created On :   13 April 2023 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story