- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महाकोशल कॉलेज के एक कर्मी की मौत,...
महाकोशल कॉलेज के एक कर्मी की मौत, प्रिंसिपल समेत कई प्रोफेसर पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पचपेढ़ी स्थित शासकीय महाकोशल कॉलेज मेें पदस्थ एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। कॉलेज के तीन अन्य कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं प्रिंसिपल समेत कई प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। हालात गंभीर होने के कारण प्रोफेसरों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रभारी प्राचार्या डॉ. किरण जैन के अनुसार पूरे परिसर में सेनिटाइजेशन करवा दिया गया है, इसके अलावा हर जरूरी सावधानी बरती जा रही है। वहीं शासकीय प्राध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों ने माँग की है िक कोरोना संक्रमण का असर खतरनाक होता जा रहा है, इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाना चाहिए।
आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर भेजा कोविड सेंटर
होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूम रहे घमापुर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को मंगलवार की सुबह रांझी स्थित ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। यह कार्रवाई आम लोगों से मिली शिकायत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने की।
Created On :   14 April 2021 3:47 PM IST