बेवजह घूमने पर अब तक दस लाख जुर्माना वसूला गया

One million fine has been levied so far for reckless roam
बेवजह घूमने पर अब तक दस लाख जुर्माना वसूला गया
बेवजह घूमने पर अब तक दस लाख जुर्माना वसूला गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने लागू किए गये लॉकडाउन का पालन नहीं करने और घरों से बाहर निकलने वालों की धरपकड़ जारी है। पिछले 5 दिनों में करीब एक हजार लोगों को फालतू घूमते हुए पकड़ा गया और मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूला गया। अब तक करीब दस लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। इस दौरान मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है। ज्ञात हो कि संक्रमण का फैलाव रोकने लागू किए गये लॉकडाउन के बाद 3 मई से रोजमर्रा की खरीददारी व आवश्यक कार्यों के लिए लॉकडाउन में ढील का समय बढ़ाया गया था। इसके बाद से लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आने लगी थी जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू किया था। उधर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी सख्त निर्देश दिए थे कि जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करता है व मुँह पर मास्क नहीं लगाता है और बिना किसी वजह के बाइक पर दो सवारी घूमता मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस आदेश के बाद पुलिस ने सड़कों पर, चौराहों पर सघन चैकिंग की और अब तक नियमों का पालन नहीं करने वालों से 9 लाख 41 हजार की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है। 
शराब तस्करों की खैर नहीं - लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी करने वालोंं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गढ़ा पुलिस ने पवन टैभरे से 5 लीटर, तिलवारा में बाइक सवार विकास बर्मन व राजेश बर्मन से 9 लीटर, सगड़ा में पुरुषोत्तम चौधरी से 12 पाव, वीरेंद्र सिंह से 5 लीटर, ग्वारीघाट में प्रहलाद पटैल से 5 बोतल अंग्रेजी शराब, माढ़ोताल रेंगवा में कंधीलाल पटैल से 5 लीटर, चमन कोल से 5 लीटर व घमापुर में स्कूटी चालक मनीष राजपूत से 1 बॉटल शराब जब्त की गयी है। 
भीड़ जमा करने पर कार्रवाई - लॉकडाउन के दौरान जिले में पुलिस द्वारा भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं सड़कों पर निकलने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही उसे जाने दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत लॉकडाउन के बाद से अब तक 2194 लोगों के खिलाफ धारा 188 व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है।
 

Created On :   11 May 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story