एक महीने की चिंता खत्म, 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन आए

One months anxiety is over, 18 thousand Remadecivir injections came
एक महीने की चिंता खत्म, 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन आए
एक महीने की चिंता खत्म, 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन आए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के इलाज  में संजीवनी की तरह काम कर रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप जबलपुर पहुँच गई है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद इस इंजेक्शन की कमी की वजह से मरीजों के इलाज में भारी परेशानियाँ आ रहीं थीं लेकिन सांसद राकेशसिंह के प्रयासों से रविवार को एकमुश्त 18 हजार इंजेक्शनों के शहर आने से एक महीने की चिंता लगभग खत्म हो गई है। रविवार को सांसद श्रीसिंह ने जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों की मौजूदगी में कलेक्टर को इंजेक्शन सौंप दिए। अबजिला प्रशासन की टीमों द्वारा संक्रमित मरीजों तक इन इंजेक्शनों को पहुँचाया जाएगा। जानकारों का कहना हैकि एक बार में 18 हजार की संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी भीजिले को मिलना बड़ी उपलब्धि है। 
उल्लेखनीय है िक पूर्व में भी सांसद के प्रयासों से 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 4 टैंकर ऑक्सीजन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए थे। रविवार को इंजेक्शनों की खेप पहुँचने के बाद श्रीसिंह ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक समस्या है, इसका प्रभाव काफी तेजी से फैला है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में संसाधनों की आवश्यकता हो रही है, जिसमें सबसे ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगर है लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण इसकी पूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संकट का सामना सभी को मिल-जुलकर करना है और सभी को अपने हिस्से की जिम्मेदारी भी निभाते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा भी करनी है, इसलिए हमें मिल-जुलकर हर समस्या का एकजुटता से सामना करते हुए दूसरों की मदद के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इंदू तिवारी, नंदनी मरावी, जीएस ठाकुर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. परिमल स्वामी, सौरभ बड़ेरिया उपस्थित थे। 

Created On :   17 May 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story