कोरोना से एक शख्स की मौत , मृतक के परिवार में 2 पॉजिटिव

One more death from corona in Dhulia, 2 positive in the family of the deceased
कोरोना से एक शख्स की मौत , मृतक के परिवार में 2 पॉजिटिव
कोरोना से एक शख्स की मौत , मृतक के परिवार में 2 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, साक्री (धुलिया) । शहर में कोरोना ने एक और जान ले ली है। शहर के मध्य में होटल व्यवसायी की जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह  उपचार के दौरान मौत हो गई  जिससे शहर में हड़कंप मचने के साथ ही शहर शोक में डूब गया है। मृतक होटल व्यवसायी (उम्र 60) सामाजिक कार्यकर्ता था और शहर में आयोजित हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था।  उक्त मृतक के सभी परिजन फिलहाल क्वारेन्टीन  है, और उन्हीं में से नए 2 परिजन पॉजिटिव आए हैं।

उक्त होटल व्यवसायी अपनी व्यवस्था से खुद जिला अस्पताल अपनी जांच करने पहुंचा था लेकिन उसे केवल इसलिए वहां से बगैर जांच खदेड़ दिया था, कि उसके अपने साक्री शहर में जांच केंद्र खुला हुआ है। बगैर जांच वापस लौटे इस व्यवसायी की आखिर साक्री में ही जांच कराई गई। वहां भी और एक चूक की गई। स्वैब लेने के 5 दिन के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की घोषणा की गई उसके बाद उसके 10 परिजन और 2 होटल में काम करनेवाले मजदूरों को (5 दिन बाद) क्वारेन्टीन किया गया।  इन क्वारेन्टीन हुए परिजनों की रिपोर्ट आने में फिर से विलंब हुआ। अब उक्त 12 में से 2 नए मामले उजागर हुए हैं। जो मृतक के सगे परिजन हैं। शहर में कोरोना के नित नए निकलनेवाले मामलों से एक और प्रशासन हैरान है, वहीं आम जनता में भय पसरा हुआ है. लेकिन इस भय की प्रतिक्रिया सावधानी में नहीं असमंजस में परिवर्तित हो गई है।  शहर में अब तक कोरोना के प्रकोप से 3 मौते हुई है. जिसमें सभी 55 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के रोगी थे. इसी आयुवर्ग के काफी मरीज स्वस्थ होकर भी लौटे है. तहसील में अबतक  

Created On :   11 July 2020 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story