रेत घाट पर कब्जा जमाने के लिए गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार -  इंद्राना में खूनी संघर्ष की घटना

One shot dead to capture sand ghat arrested - bloody conflict in Indrana
रेत घाट पर कब्जा जमाने के लिए गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार -  इंद्राना में खूनी संघर्ष की घटना
रेत घाट पर कब्जा जमाने के लिए गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार -  इंद्राना में खूनी संघर्ष की घटना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली इंद्राना क्षेत्र में नेगई तिराहे पर मंगलवार की दोपहर रेत निकासी को लेकर हुए खूनी संघर्ष व गोली लगने से एक युवक की मौत होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी उजियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों में उसके दो बेटों व डाइवर की तलाश की जा रही है। जानकारों के अनुसार रेत निकासी के लिए सरा घाट पर कब्जा जमाने को लेकर संघर्ष होना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इंद्राना स्थित नेगई तिराहे पर करमेता निवासी विकास राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था, उसी दौरान कटंगी गनियारी निवासी उजियार सिंह अपने बेटों सूर्यभान व छुट्टू और ड्राइवर जोगिंदर सिंह के साथ पहुँचा था। वहाँ पर उजियार सिंह व उसके बेटों ने विकास पर फायरिंग की थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी उजियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारों के अनुसार मृतक विकास सिंह द्वारा कटंगी क्षेत्र स्थित सरा घाट से लंबे समय से रेत अवैध रेत निकासी की जा रही थी। रेत घाट पर कब्जे को  लेकर हुए विवाद में उसकी जान चली गयी।
नदी में युवक की खोज करने अभियान
रेत निकासी के विवाद को लेकर इंद्राना में गोली मारकर युवक की हत्या किए जाने की घटना को कटंगी के सरा घाट में डूबे युवक के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। उक्त मामले में बीती रात थाने में एक युवक शिवम राजपूत की गुमशुदगी दर्ज कराए गयी थी। उसके बाद बुधवार को कटंगी पुलिस द्वारा सरा घाट के आसपास नदी में युवक की तलाशी के लिए अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह कटंगी के सरा घाट में रेत निकालते समय नाव पलटने व एक युवक के डूबने की खबर को लेकर हड़कम्प मचा था। देर रात मझौली में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराए जाने पर पूरे दिन नदी में युवक की तलाशी के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।

Created On :   1 Oct 2020 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story