वेणा नदी में तैरने गए 3 में एक युवक लापता

One young man who went swimming in the Vena river went missing
वेणा नदी में तैरने गए 3 में एक युवक लापता
हादसा वेणा नदी में तैरने गए 3 में एक युवक लापता

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी। वेणा नदी में तैरने गए तीन युवाओं में से एक लापता हो गया। घटना शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की हद में भारकस गांव में हुई। सिडको कॉलोनी, बुटीबोरी निवासी गगन दीनबंधु सिंह, शुभम अशोक वर्मा व आेयान कर्माकर (सभी लगभग 18 से 20 वर्षीय) तीनों मित्र तुरकमारी से वेणा नदी में तैरने गए थे। लगातार बारिश व शनिवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से वेणा नदी उफान पर है। पानी देखकर आेयान ने तैरने से मना कर दिया, लेकिन शुभम और गगन ने नदी में छलांग लगा दी। नदी का प्रवाह ज्यादा होने से दोनों का संभलना मुश्किल हो गया। किसी तरह शुभम बचकर बाहर निकल गया, लेकिन गगन बहते हुए चला गया। घटना के बाद शुभम और ओयान दोनों घबरा गए। मदद के लिए शुभम व आेयान जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर नदी के दूसरे छोर से कुछ लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे। इस बीच एक महिला ने तत्काल फोन पर एमआईडीसी पुलिस को घटना की जानकारी दी। एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने से अभियान रोकना पड़ा। खबर लिखे जाने तक गगन का कुछ पता नहीं चल पाया था। रविवार को दोबारा तलाशी अभियान चलाने की जानकारी एमआईडीसी पुलिस ने दी।

Created On :   3 Oct 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story