- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में...
पन्ना: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. चौदहा द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में पीपीटी पाठ्यक्रम, कम्प्यूटर साइंस, ईएएम इंजीनियरिंग ब्रांच में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन प्रारंभ हो चुकी है। इन तीन वर्षीय ब्रांच में प्रवेश के लिए कोई भी इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे अपने मोबाइल अथवा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकता है। इसके लिए गणित एवं विज्ञान विषय से 10वीं कक्षा उर्त्तीण होना आवश्यक है। प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाईन मेरिट के आधार पर होगी। प्रथम चरण में 19 अक्टूबर तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकता है। पंजीयन के साथ अपनी पसंद की संस्था की जानकारी भी दर्ज कर सकते हैं। 24 अक्टूबर को प्रवेश सूची जारी कर दी जाएगी। बेरीफिकेशन की कार्यवाही ऑनलाईन होगी। महाविद्यालय में संचालित नान पीपीटी ब्रांच मार्डन आफिस मैनेजमेंट में संस्था स्तर पर काउंसिलिंग 8 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इस ब्रांच अन्तर्गत विद्यार्थी स्टेनोग्राफी, कम्प्यूटर, टेली ईआरपी-9 कम्प्यूटर टाईपिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर सुधारने एवं उद्यमिता प्रोजेक्ट बनाने जैसे विषयों का अध्ययन कर सकते हैं। इसका पंजीयन भी एमपी ऑनलाईन के कियोस्क से कराकर प्रवेश ले सकते हैं। यह एक रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त कर सकते हैं।
Created On :   8 Oct 2020 2:11 PM IST