- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के...
डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घटित घटनाओं का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की महाराष्ट्र शाखा डॉक्टर्स सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार की घटनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवा रही है। संगठन इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए दुर्व्यवहार के आंकड़े सरकार के समक्ष लाना चाहती है। देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए आईएमए ने इस ओर कदम बढ़ाया है और महाराष्ट्र इकाई ने सबसे पहले कदम उठाया है। महाराष्ट्र में ऑनलाइन नोटिंग शुरू हो चुकी है और इसके लिए इंटरनेट बेस्ड एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा है।
यह देश में अपने तरह का पहला प्रयोग है। संगठन के अनुसार देश में 75 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर कार्य के दौरान उत्पीड़न, अपशब्दों, धमकी और हिंसा के शिकार होते हैं और अब समय आ गया है कि, इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कायदों पर विचार किया जाए। आईएमए की महाराष्ट्र शाखा से 43 हजार डॉक्टर शामिल हैं और इसकी 210 शाखाएं हैं। आईएमए का उद्देश्य समस्या को गंभीरता को सामने लाने के साथ-साथ बार-बार दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान कर हेल्थ वर्कर्स को सचेत करना और दुर्व्यवहार का शिकार होने वाले हेल्थ वर्कर्स को मदद उपलब्ध कराना है। महाराष्ट्र चैप्टर ऑफ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडावे कह चुके हैं कि, कानून का डर ही लोगों को हिंसा व दुर्व्यवहार करने से रोक सकता है। दुर्व्यवहार की हर घटना की रजिस्ट्री से पता चलेगा कि, वास्तव में यह समस्या कितना भयावह रूप ले चुकी है।
क्या करना चाहिए
महाराष्ट्र में फिलहाल जारी 2010 एक्ट के अनुसार उपचार के दौरान सेवा से शिकायत होने पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है और इसके बाद न्याय के लिए मामला कोर्ट भी ले जाया जा सकता है। आईएमए नागपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. कुश झुनझुनवाला के अनुसार जानकारी नहीं होने के कारण लोग हेल्थ वर्कर्स के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं।
नोटिंग की सुविधा शुरू
राज्य में 15 नवंबर से हिंसा व उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। नागपुर में 18 नवंबर को स्थानीय शाखा की बैठक के बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई है। आॅनलाइन फार्म पर शिकायत की अगर एफआईआर दर्ज हुई है, तो एफआईआर नंबर, मरीज का नाम और संस्थान का नाम दर्ज करना है। अब तक नागपुर से एक भी मामला सामने नहीं आया है। -डॉ कुश झुनझुनवाला, अध्यक्ष, आईएमए, नागपुर
Created On :   27 Dec 2019 1:57 PM IST