- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 दिन में सिर्फ 11 किमी साफ हुई...
15 दिन में सिर्फ 11 किमी साफ हुई नदियां , प्रशासन कछुआ गति से कर रहा काम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून को ध्यान में रखकर मनपा ने शहर की तीनों नदियों को 5 जून तक साफ करने का निर्णय लिया था, लेकिन सफाई कार्य की गति से ऐसा लग रहा है कि नदियों की सफाई में अभी करीब 2 माह और लगेंगे। ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि अभी तक 15 दिन में सिर्फ 11 किलोमीटर नदियों की सफाई हुई है, जबकि नाग, पीली और पोरा नदी की लंबाई 49.30 किलोमीटर है। बारिश मुहाने पर है और प्रशासन के कछुआ गति से चल रहे काम पर सवाल उठ रहे हैं।
5 जून तक सफाई पूरी करने का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार मानसून को ध्यान में रखकर मनपा ने 5 मई से नदियों की सफाई की शुरुआत की है और एक माह में काम पूरा करने का लक्ष्य लिया है। यही वजह है कि 5 जून तक सफाई पूरी हाेने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में ऐसी स्थिति नहीं दिखाई पड़ रही है। मनपा के तय समय 30 दिन में से 15 दिन में तीनों नदियों के पांचवंे हिस्से को ही साफ कर पाए हैं।
निचली बस्तियों में बारिश में जमा हो जाता है पानी
बारिश में होती है समस्या शहर में बहुत सारी निचली बस्तियां हैं जिनके निकट कई सारे नाले हैं। वहीं नदियों के पास झोपड़पट्टी बनी हुई हैं। बारिश में जब शहर में पानी भरता है, तो इन घरों के राशन से लेकर बिस्तर सभी सीवर के पानी से भीग जाते हैं। नालों का पानी घराें में घुस जाता है। नालों और नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण घर के फ्लोर से पानी निकलता है, जिसे रोक पाना किसी के हाथ में नहीं होता है।
आंकड़े इस प्रकार हैं
नदियों की कुल लंबाई- 49.30
नदियों की सफाई 11.677 किलोमीटर
कुल मलबा कटाव से बचाव के लिए लगाया- 25305
बाहर निकाला गया मलबा- 2789
नोट- नदी के आंकड़े किलोमीटर में और मलबा के आंकड़े क्यूबिक मीटर में हैं।
Created On :   21 May 2019 1:35 PM IST