शादी समारोह अंतिम संस्कार कार्यक्रमो में केवल 20 व्यक्तियो के शामिल होने की अनुमति - कलेक्टर न्यायालयीन प्रकरणो की ऑन लाईन करे सुनवाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शादी समारोह अंतिम संस्कार कार्यक्रमो में केवल 20 व्यक्तियो के शामिल होने की अनुमति - कलेक्टर न्यायालयीन प्रकरणो की ऑन लाईन करे सुनवाई

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कोविड-19 कोरोना महामारी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा जॉच दलो का गठन कर किल कोरोना अभियान के तहत जिले हर घर मे जाकर सर्वे दालो द्वारा संक्रमित व्यक्तियो की जॉच कराई जा रही है। वही बाहर से आने वाले व्यक्तियो पर पैनी नजर रखने के लिए जिले की सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो मे सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पूर्ण स्वास्थ्य जॉच के जिले मे प्रवेश न कर सके। प्रति दिन की गतिविधियो की मानीटरिंग के लिए कलेक्टर के द्वारा एक उच्च स्तरीय दल का भी गठन किया गया है दल के सदस्यो के द्वारा अपने अपने क्षेत्रो मे प्रति दिन भ्रमण कर वास्तु स्थिति की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समय सीमा बैठक दौरान जिले के वरिष्ट अधिकारियो से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व जारी किये गये निर्देशो के परिपालन की जानकारी ली गई। उन्होने निर्देश दिया कि शादी समारोह के दौरान वर एवं वधु पंक्ष के 10-10 व्यक्ति कुल 20 व्यक्तियो को समारोह मे शामिल होने की अनुमति रहेगी समारोह मे शामिल प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करेगा। उन्होने कहा कि अंतिम संस्कार मे भी केवल 20 व्यक्तियो के शामिल होने की अनुमति होगी। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो होने वाले शादी समारोह अंतिम संस्कार के कार्यक्रमो आयोजित होने वाले अन्य समारोहो मे कड़ी निगरानी रखेगे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयो मे कार्यरत कर्मचारियो को फोन पर सार्थक एप डाउन लोड कराये ताकि कोरोना वायरस से संबंधित सभी गतिविधियो की समय पर जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होने निर्देश दिया कि वनाधिकार पट्टे से संबंधित प्रकरणो का एक संप्ताह मे निराकरण किया जाय। उन्होने कहा अभी तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणो का भौतिक सत्यापन नही किया गया है समस्त नये एवं पुराने प्राप्त प्रकरणो समय सीमा मे सत्यापन करे यह माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता का विषय है इसके लिए अभियान चलाया जाय। ऑन लाईन के माध्यम से राजस्व प्रकरणो का निराकरणः- कलेक्टर श्री मीना के द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारो को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये अपने अपने कोर्टो मे लंबित राजस्व प्रकरणो की ऑन लाईन सुनवाई करे संबंधित प्रकरणो के अधिवक्ताओ को सुनवाई के दौरान ऑन लाईन का लिंक मुहैया कराये। यदि संबंधित प्रकरणो के आवेदक भी वास्तु स्थिति से अवगत होना चाहते है तो उनके लिए न्यायालय कंक्ष के बाहर लेपटाप भी लगाये।उन्होने निर्देश दिया कि लंबित राजस्व प्रकरणो का निरंतर निराकरण किया जाये। उचित मूल्य की दुकाने अब प्रातः9 बजे से शायं 6 बजे तक खुलेगीः- कलेक्टर श्री मीना के द्वारा सर्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली सहितं गरीब कल्याण योजना के सुचारू रूप से संचालन एवं पात्र हितग्राहियो को उनके पात्रता पंर्ची के अनुसार खाद्यान सहित कैरोसीन निर्धारित रेट पर प्राप्त हो सके इसके लिए दुकानो के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से शायं 6 बजे तक करने का निर्देश दिया गया। उन्होने निर्देश दिया कि दुकानो के खुलने एवं बंद होने के समय का फोटो प्रति दिन संबंधित क्षेत्र के पटवारी,सचिव, अपने अधिकारी को उपलंब्ध कराये।संबंधित क्षेत्र के एसडीएम वाट्सअप के माध्यम से मुझे अवगत कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्रो के तहसीलदार ,नायब तहसीलदार अपने भ्रमण के दौरान उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण करे। यदि संबंधित कोटेदार के द्वारा निर्धारित मात्रा एवं नर्धारित दर पर हितग्राहियो को खाद्यान मुहैया नही कराया जा रहा है तो उसे पद पृथक करने के साथ ही उसके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराये दुकान पर लगे ब्लैक बोर्ड पर कैरोसीन सहित अन्य सामंग्रियो का दर अंकित किया जाय। बैठक मे कलेक्टर के द्वारा शहरी क्षेत्र के कितने पथ विक्रेताओ को विभिन्न बैको के माध्यम से लाभ दिलाया गया है कितने प्रकरण बैंको मे लंबित है इसकी जानकारी नगर निगम आयुक्त से ली गई। उन्होने उपसंचालक कृषि से खाद बीज वितरण की जानकारी ली तथा समय सीमा मे प्राप्त पंत्रो के निराकरण की समीक्षा विभागवार करने के पश्चात निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन के साथ साथ टीएल पंत्रो का निराकरण समय सीमा मे किया जा जाय।

Created On :   21 July 2020 8:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story