- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार चुनाव में बचे सिर्फ 43...
स्टेट बार चुनाव में बचे सिर्फ 43 उम्मीदवार -145 में से अब तक हुए निर्वाचित जबकि बाहर हुए 99 3 प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना में 145 में से अब तक कुल 99 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित होने की वजह से बाहर हो गए हैं। कुल 145 उम्मीदवारों में से अब तक सिर्फ 3 प्रत्याशी ही निर्वाचित हुए हैं। अब मैदान में सिर्फ 43 उम्मीदवार ही शेष बचे हैं।
चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार गुरुवार को भोपाल के प्रशांत हरणे और इन्दौर के कन्हैया लाल यादव चुनावी दौड़ से बाहर हुए हैं। मौजूदा टॉप टेन की सूची में इन्दौर के सुनील गुप्ता, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्रा और उज्जैन के प्रताप मेहता शामिल हैं।
Created On :   14 Aug 2020 2:20 PM IST