सात विभागों की ओपीडी शुरू, कोरोना  की जांच के लिए लगी आरटी-पीसीआर

OPD of seven departments started, RT-PCR started to investigate Corona
सात विभागों की ओपीडी शुरू, कोरोना  की जांच के लिए लगी आरटी-पीसीआर
सात विभागों की ओपीडी शुरू, कोरोना  की जांच के लिए लगी आरटी-पीसीआर

 डिजिटल डेस्क शहडोल । कोरोना संक्रमण के इस दौर में वैसे तो हर कोई परेशान है, लेकिन जिले के लिए अच्छी बात यह है कि यहां चिकित्सा सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल शुरू हो गया है, जहां कोरोना मरीजों को तो बेहतर इलाज की सुविधा मिल ही रही है। इसके साथ ही अन्य बीमारियों की जांच और इलाज भी शुरू हो चुका है। जल्द ही कुछ और सुविधाएं शुरू होने वाली हैं, जिससे लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में सात विभागों की ओपीडी शुरू हो चुकी है। इनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, नेत्र विभाग, नाक-कान गला, अस्थि रोग, मनोरोग और चर्म रोग विभाग शामिल हैं। ओपीडी में रोजाना औसतन 40 से 50 मरीज पहुंंच रहे हैं। एक्स-रे, इसीजी, डायबिटीज जैसे जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही कैजुअल्टी, रेडियोलॉजी और एनेस्थीसिया की सुविधा भी शुरू होने वाली है। मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल को शुरू करवाने में संभागायुक्त नरेश पाल और कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयास से ही लगातार चिकित्सकीय सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। 
कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल
मेडिकल कॉलेज को ही कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया है। जिले के कोरोना संक्रमितों को यहां भर्ती किया जा रहा है। इसके अलावा संभाग के उमरिया और अनूपपुर जिले के मरीजों का रेफरल सेंटर भी मेडिकल कॉलेज को बनाया गया है। यहां की व्यवस्था और बेहतर इलाज का ही असर है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक मिले 65 संक्रमितों में से 44 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के पीक टाइम के लिए भी यहां एडवांस में सारी तैयारियां कर ली गई हैं, ताकि भविष्य में भी किसी तरह की दिक्कत न हो। 
हॉस्पिटल में 4 जून से शुरू हुई ओपीडी
मेडिकल कॉलेज में पिछले माह 4 जून से ओपीडी की शुरुआत हुई थी। 4 जून से 29 जून तक कुल 694 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इस अवधि में 58 लोगों के एक्स-रे किए गए, जबकि 135 लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए। वहीं जुलाई में अब तक करीब 800 मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके हैं। 50 से अधिक एक्स-रे हुए हैं और करीब 20 लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं।  3 जुलाई को ओपीडी में 82 मरीज पहुंचे थे। 6 जुलाई को 71, 8  जुलाई को 66, 10 जुलाई को 64, 13 जुलाई को 61 वहीं 17 जुलाई को 62 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। 
होने लगी कोरोना जांच तीनों जिलों को लाभ 
शुरुआत में कोरोना की जांच के लिए सैंपल जबलपुर भेजे जाते थे। लेकिन अब जिले में ही सैंपल की जांच हो रही है। मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई आरटी-पीसीआर मशीन से शहडोल सहित उमरिया और अनूपपुर से आने वाले सैंपल की जांच भी हो रही है। 24 जून की स्थिति में मेडिकल कॉलेज के लैब में चार हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें 3046 शहडोल जिले के, 286 उमरिया के और 789 सैंपल अनूपपुर जिले के थे। 
जल्द ही शुरू होंगी कुछ और सुविधाएं 
मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज के साथ-साथ सात विभागों की ओपीडी संचालित की जा रही है। रोजाना औसतन 50 मरीज पहुंच रहे हैं। संभाग के लेागों के लिए जल्द ही कुछ अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं शुरू होने वाली हैं। 
-डॉ. मिलिंद शिरालकर, डीन मेडिकल कॉलेज  
 

Created On :   27 July 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story