- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रीन जोन वाले वार्डों में ऑड-ईवन...
ग्रीन जोन वाले वार्डों में ऑड-ईवन फार्मूले पर खुला बाजार - कलेक्टर ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शुक्रवार को लार्डगंज , बड़ा फुहारा और सराफा क्षेत्र का भ्रमण किया और शहर के ग्रीन जोन वाले वार्डों में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने के निर्णय पर क्रियान्वयन का जायजा लिया । इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से भी चर्चा की और उनसे ऑड-ईवन फार्मूले के अनुसार ही दुकानें खोलने का अनुरोध किया ।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सराफा के अंदरूनी मार्गों पर भी गये और अनुशासित रहकर कन्टेनमेन्ट की बंदिशों का पालन करने के लिये नागरिकों का आभार जताया । इस मौके पर क्षेत्र के रहवासियों ने भी कलेक्टर एवं एस पी तथा उनके साथ पहुँचे प्रशासनिक अमले का तालियाँ बजाकर स्वागत किया । कलेक्टर श्री यादव ने कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त हो जाने के बाद भी सराफा के लोगों से सभी जरूरी एहतियात बरतने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक के कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया । भ्रमण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची , एसडीएम ऋषभ जैन , सीएसपी दीपक मिश्रा , डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव , मुकेश राठौर , सराफा एसोसिएशन के अनूप अग्रवाल मौजूद थे ।
ऑड-ईवन फार्मूले के तहत शहर के ग्रीन जोन वाले वार्डों में भी हेयर कटिंग सेलून एवं पार्लर, मॉल, सिनेमाघर, जिम, पान-गुटखा व सिगरेट की दुकान तथा शराब दुकानों सहित भारत सरकार के गृह मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग की गाइड लाइन में प्रतिबंधित अन्य सभी गतिविधियों को खोलने की अनुमति नहीं होगी ।
Created On :   29 May 2020 2:37 PM IST