- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेंच-बोर- करांडला में प्रवेश शुरू
पेंच-बोर- करांडला में प्रवेश शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण 11 नवंबर को बंद की गई जंगल सफारियों को हरी झंडी मिल गई है। 2 फरवरी से नागपुर विभाग अंतर्गत पेंच व्याघ्र प्रकल्प, बोर व्याघ्र प्रकल्प, उमरेड करांडला, नवेगांव नागझिरा आदि जंगल सफारियां पर्यटकों के लिए शुरू कर दी गई हैं। हालांकि कोरोना नियमों का पालन करना पड़ेगा। ऐसे में अब ग्रीष्म का मजा पर्यटक जंगल घूमकर उठा सकते हैं। राज्य में 6 व्याघ्र प्रकल्प हैं-मेलघाट, ताड़ोबा अंधारी, पेंच, सह्याद्रि, बोर, नवेगांव-नागझिरा आदि। केवल विदर्भ की बात करें तो पेंच, ताड़ोबा, बोर, मेलघाट जैसे जंगल क्षेत्र यहां आते हैं। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक होते ही इन जंगल सफारियों को बंद कर दिया गया था। मंगलवार को वन विभाग ने 2 फरवरी से जंगल सफारी शुरू करने की घोषणा की। वर्ष 2019 के मार्च से कोरोना के कारण इसे बार-बार बंद किया जाता रहा है। इससे घूमने के शौकीनों को काफी समय तक जंगल से दूर रहना पड़ा।
Created On :   2 Feb 2022 5:28 PM IST