- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मोदी ने कहा - भारत के बढ़ते प्रभाव...
मोदी ने कहा - भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण ऑपरेशन गंगा को मिली सफलता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व में भारत के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण हम ऑपरेशन गंगा के जरिए युद्ध प्रभावित यूक्रेन से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश वापस ला सके हैं। जबकि दुनिया के बड़े-बड़े देशों को ऐसा करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री ने पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत भारत के नागरिकों को यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। कोरोना रोधी टीके को लेकर भी भारत ने पूरी दुनिया के सामने अपनी सामर्थ्य दिखाया है। प्रधानमंत्री ने पूर्व की यूपीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी की युवा पीढ़ी खुशनसीब है कि उसे पहले वाले बचाव और आश्रित मनोविज्ञान का नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोबाइल उत्पादन में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में केवल 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां थीं। अब 200 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में मोबाइल उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में दो रक्षा गलियारा बन रहा है। जहां पर बड़े से बड़े हथियार का उत्पादन होगा। जो देश की जरूरत को पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी के 75 वें साल में नवभारत के निर्माण के लिए नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस अमृत अभियान का नेतृत्व युवा पीढ़ी को ही करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालयों और नौजवानों के दिमाग से निकलना चाहिए। केंद्र सरकार को देश के युवाओं के सामर्थ्य पर भरोसा है। इसलिए नए-नए क्षेत्र में अवसर पैदा किए जा रहे हैं।
Created On :   6 March 2022 5:24 PM IST